*पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया वरिष्ठ सीनियर जज सुप्रीमकोर्ट ऑफ इंडिया होंगे*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहिम आनंदी बेन पटेल राज्यपाल उत्तरप्रदेश करेंगी*
बहराइच। (राष्ट्र की परम्परा) रूल ऑफ लॉ सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक क्वांटम हाल कमता चौराहा निकट लखनऊ उच्चन्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ!सोसायटी के अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट स्टैंडिंग काउंसिल सेंट्रल गवर्नमेंट ने बताया कि पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रूल ऑफ लॉ सोसायटी व इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन की ओर से ज्यूडिशियल ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट गोमतीनगर लखनऊ में सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया वरिष्ठ सीनियर जज सुप्रीमकोर्ट ऑफ इंडिया होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहिम आनंदी बेन पटेल राज्यपाल उत्तरप्रदेश करेंगी ।
अध्यक्ष अवध क्षेत्र बालकेश्वर श्रीवास्तव एक्स जनरल सेक्रेटरी अवध बार एसोसिएशन ने बताया कि सोसायटी की ओर से आयोजित पर्यावरण समागम में अवध क्षेत्र के सम्मानित अधिवक्ताओं , संविधान विशेषज्ञ , कानूनविद व पर्यावरण रक्षण व जल संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाले पर्यावरण को आमंत्रित किया जा रहा है।महामंत्री शोमेश वर्धन सिंह स्टैंडिंग काउंसिल सेंट्रल गवर्नमेंट ने बताया कि इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस०एन श्रीवास्तव व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी०पी सिंह तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति डॉ डी०एस सिन्हा के निर्देशन व संयोजन में आयोजित only one earth विषयक पर आयोजित संगोष्ठी में न्यायमूर्ति रवि कुमार आर त्रिपाठी चेयर पर्सन गुजरात मानवाधिकार आयोग व न्यायमूर्ति सुधीर नारायण तथा आई०एफ०यू०एन०ए के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सुरेश श्रीवास्तव व प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओ०पी सिंह तथा राष्ट्रीय महासचिव जय कृष्ण सिन्हा भी पर्यवारण विषयक पर अपना वक्तव्य देंगे।
सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी कुमार संभव एडवोकेट उपाध्यक्ष राष्ट्रीय विचार अभियान ने बताया कि , आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य उत्तर भारतीय क्षेत्र से पर्यवारण व जल संरक्षण विष्यक पर काम करने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों से व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क स्थापित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से जन मानस को अवगत कराया जाएगा।
इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी सलभ श्रीवास्तव (प्रयाग) ने बताया कि आयोजित सेमिनार में सहभागिता के लिए माननीय उच्चन्यायालय के वर्तमान व पूर्व न्यायमूर्ति गण तथा वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है !कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव श्रीवास्तव (सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल) ने कहा कि , आयोजित संगोष्ठी पर्यवारण रक्षण व जल संरक्षण क्षेत्र में प्रभावी संदेश देने का काम करेगी साथ ही इस क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों को प्रोत्साहित करने के लिए संगठन की ओर से उनका अभिनंदन भी किया जाएगा ।
कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री सोमदत्त बाजपेयी एडवोकेट ने किया । रूल ऑफ लॉ सोसायटी की ओर से आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से अवध क्षेत्र समिति के प्रमुख पदाधिकारी गण चेत नारायण सिंह एडवोकेट , चेतन मल्होत्रा समाजिक कार्यकर्ता , संदीप सिंह व संजय मिश्रा एडवोकेट , विकास बक्शी एडवोकेट , शीलू पाल एडवोकेट , वरिष्ठ पर्यावरण विद नारायण सेवा संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर एन०पी सिंह , समाजसेवी राहुल कुमार , राहुल मिश्र एडवोकेट , वरिष्ठ अधिवक्ता करुणाकर श्रीवास्तव , ज्ञान सिंह एडवोकेट , समाजसेवी देवेंद्र कुमार (बाराबंकी) , रितेश सिंह व पौरुष श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे ।
बैठक समापन अवसर पर पर्यवारण व जल संरक्षण हेतु जन जागरण महा – अभियान चलाए जाने का सामुहिक निर्णय लिया गया ।