आखिरकार 10 दिन बाद मेडिकल परीक्षण के लिए भेजी गई दुष्कर्म पीड़िता किशोरी
मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदरसा इलाके के एक गांव की अपृहत दुष्कर्म पीड़िता किशोरी छात्रा की बरामदगी के 10 दिन बाद आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल भेजकर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया। मामले में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के परिजनों का आरोप है की विशेष संप्रदाय के एक युवक द्वारा उसकी 17 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। जबकि पुलिस बरामदगी के बाद आरोपी विशेष संप्रदाय के युवक के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर खाना पूरी कर पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने के नाम पर आनाकानी करती रही। जब मामले की शिकायत एसएसपी आईजी और मुख्यमंत्री तक की गई तो पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल भेजकर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण शुक्रवार को कराया गया अभी और शनिवार को भी अन्य बिंदुओं पर भी मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेजा जाएगा। आरोपी की भी तलाश की जा रही है। मामले में पहले से ही 363 366 की धाराओं में नामजद आरोपी एजाज अहमद पुत्र रियासत ग्राम खुर्द बारुन बाजार थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है है। अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जहां बलात्कार लूट हत्या जैसे क्राइम को खत्म करने के लिए कड़े से कड़ा हथकंडा अपना रहे हैं ऐसे में अपराध करने वाले अपराधी क्यों नहीं सुधरने का नाम ले रहे देश के हर प्रदेश में योगी जी बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं और अपराधियों पर बुलडोजर चला भी है क्या रेप जैसे घिनौने वारदात को अंजाम देते समय इन दरिंदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून से डर नहीं लगता अब देखने वाली बातें होगी पुलिस कितनी सच्चाई से जांच करती है