विधानसभा 2022 मतगणना तैयारी हुई पूरी जिला प्रशासन में कसा कमर

0
335

 विधानसभा 2022 मतगणना तैयारी हुई पूरी जिला प्रशासन में कसा कमर

गोंडा जहां आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है नतीजे आने है वही जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक लगातार नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं ईवीएम मशीन की रखवाली पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में की जा रही है। गोंडा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबलें बनाई गई हैं। सातों विधानसभाओं की ईवीएम की मतगणना कुल 98 टेबलों पर होगी तथा पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभावार अलग से टेबलें बनाई गई हैं। मतगणना कार्य के लिए रिजर्व पार्टियों सहित 161 पार्टियां रहेंगी जिनमें 133 पार्टियां ईवीएम की मतगणना व 28 पार्टियां मतपत्र की गणना के लिए लगाई गई हैं। एक-एक टेबल रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के बनाई जा रही हैं। मतगणना कार्य में 644 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है  विधानसभावार बनाए गए मतगणना स्थल, मतगणना पटलों, मतगणना ऐजेन्टों के बैठने की व्यवस्था, रिजर्व मतगणना कार्मिकों हेतु प्रबन्ध, मीडिया सेंटर, ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लाने हेतु किए गए सुरक्षा प्रबंधों  किया गया है। मतगणना केंद्र के अंदर आरो के अलावा अन्य किसी को मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए तैयारियां दुरुस्त कराई जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here