विद्युत विभाग ने इटियाथोक दुकान ब्लास्ट में दी अपनी सफाई पढ़े क्या है पूरा मामला

0
267

ईटिया थोक में हुए दुकान ब्लास्ट प्रकरण में अब विद्युत विभाग में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई देते हुए कहा मीटर से ब्लास्ट नहीं हुआ है मीटर बाहर लगा हुआ था किसी अन्य कारण से ब्लास्ट हुआ है ।

विद्युत विभाग के अधिकारी का क्या कहना है

दिनांक 12/10/2024 को इटियाथोक बाजार में भी राम जी गुप्ता के घर । दुकान में आगज‌नी के संदर्भ में जो विभिन्न समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मिडीया के द्वारा जो खबर प्रकाशित की जा रही है। कि राम जी गुप्ता के दुकान में लगे विद्युत मीटर में ब्लास्ट के कारण घटना घटित हुई है। जिसका विद्युत विभाग खण्डन करता है। आज दिनांक 13/10/2024 कम  राम जी गुप्ता के यहाँ घटित घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान परिसर पर लगा विद्युत मीटर सही अवस्था में पाया गया। यदि मीटर में किसी प्रकार की खराबी होती तो मीटर जला होता है। चूंकि मीटर दुकान के बाहर लगा हुआ है। जब कि घटना स्थल को देखने से ऐसा लगता है कि घटना दुकान के अन्दर हुयी है। पूर्व मे भी कभी भी इस प्रकार की (मीटर बास्ट से) घटना कभी नहीं हुयी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि घटना किसी अन्य कारण से हुई है। न कि विद्युत मीटर से

विद्युत विभाग में जिस प्रकार से खबरों का खंडन करते हुए बताया है विद्युत मीटर से इस तरह का ब्लास्ट नहीं हो सकता है तो कहीं ना कहीं इस ब्लास्ट में सवालिया निशान खड़ा हो रहा है अब यह संदिग्ध धमाका कैसे हुआ यह जांच के विषय है और पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here