वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मन मोहा

0
435

करनैलगंज(गोंडा)। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। बीइओ ने बच्चों को पुरस्कृत किया। बुधवार को शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के अंतर्गत न्याय पंचायत सरैया के प्राथमिक विद्यालय अघेरवा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेईओ सीमा पाण्डेय रही। खंड शिक्षा अधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य व गीत की सभी ने कोटि-कोटि प्रशंसा की। एआरपी अलोक दीक्षित, एआरपी हरि प्रसाद, एआरपी विमल कुमार ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर नान बाबू मिश्रा, परितोष सिंह, राजकुमार यादव, जय वीर सिंह, प्रवेश कुमार, राजकिशन तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here