वन विभाग की मिलीभगत से चल रही अवैध आरा मशीन जिसके कारण हो रहे हरे पेड़ों के कटान

0
476

वन माफियाओं के आगे लाचार हुआ वन विभाग

गोंडा अवैध तरीके से चल रहे जनपद में आरा मशीनों के कारण धड़ल्ले से हो रहे हरे पेड़ों की कटाई जहां बरसात के दिनों में हरियाली लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वृक्षारोपण करवा रहे हैं लाखों लाख पौधों का वृक्षारोपण होता है वही उन पौधों का कहीं भी देख रहे ढंग से नहीं हो पाता है । लेकिन जो हरे भरे पेड़ लगे हुए हैं वन विभाग के मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई जबरदस्त गोंडा जनपद में होती है जिसका मुख्य रूप से कारण है अवैध रूप से चल रही आरा मशीनें अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर हाल ही में मीडिया मे जब खबरें चलने लगी तो वन विभाग ने रातो रात अवैध चल रही मशीनों को खुलवा दिया लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद तुरंत फिर से सभी मशीनें सुचारू रूप से वन विभाग की मिलीभगत से चलने लगी और एक बार फिर हरे पेड़ों की कटाई तेजी पकड़ ली। 17 जून की रात में एक ट्रॉली पर ला दे हरे आम के पेड़ का वीडियो आज का उजाला के कैमरे में कैद हुआ

और उस वीडियो को जनपद के डीएफओ को आज का उजाला है भेजा व्हाट्सएप पर और लोकेशन भी बताया लेकिन कोई कार्यवाही वन विभाग की तरफ से नहीं हुई जिससे साफ जाहिर होता है की वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर आरा चलता है। वही आज मुजेहना गोन्डा
थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत श्रीनगर के मजरा रणहवा में पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से फलदार वृक्ष आम के बाग धड़ल्ले से कटान हो रही है इस संबंध में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी कुआनो रेंज बकाउल्ला खान ने बताया कि मौके पर वन दरोगा को रणहवा गांव में भेजा गया तो मौके से 8 आम के वृक्ष कटे पाए गए जिस पर पेड़ कटाने वाले व पेड़ काटने वाले दोनों के विरुद्ध कुआनो रेंज में केस दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

लेकिन अवैध रूप से चल रहे आरा मशीनों को बंद कराने में आखिर वन विभाग के क्यों छूट रहे पसीने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here