गिरफ्तार शातिर चोर के कब्जे से चोरी की बैटरी, इनवर्टर, गैस सिलेण्डर आदि घरेलू सामान बरामदः
इन शातिर चोरों पर पुलिस ने आखिर क्या किया कार्यवाही
गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 336/2024, धारा 331(4), 305, 317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों 01. संदीप जायसवाल व 02. फिरोज उर्फ अंसार आलम को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी की 01 अदद इनवर्टर, 01 अदद बैट्री, 02 अदद गैस सिलेण्डर, 01 अदद टुटा हुआ बक्सा, 03 अदद बडे भगौने व उसके ढक्कन (जस्ता), 01 अदद भगौना (पीतल), 01 अदद बटुली (जस्ता), 01 अदद बडा परात (पीतल) चोरी का बरामद कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दिनांक 18.09.2024 को थाना वजीरगंज क्षेत्र के रहने वाली एक महिला द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि वह अपने घर में ताला लगाकर अपने लड़के के पास पंजाब गयी थी वापस आयी तो देखा की उसके घर से विपक्षीगण घरेलू सामान उठा ले गये है । तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में मु0अ0स0- 336/2024, धारा 331(4), 305, 317(2) बी0एन0एस0 बनाम संदीप आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 23.09.2024 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 आरोपी अभियुक्तों 01. संदीप जायसवाल व 02. फिरोज उर्फ अंसार आलम को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी की 01 अदद इनवर्टर, 01 अदद बैट्री, 02 अदद गैस सिलेण्डर, 01 अदद टुटा हुआ बक्सा, 03 अदद बडे भगौने व उसके ढक्कन (जस्ता), 01 अदद भगौना (पीतल), 01 अदद बटुली (जस्ता), 01 अदद बडा परात (पीतल) चोरी का बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
कौन-कौन शातिर चोर हुए गिरफ्तार
01. संदीप जायसवाल पुत्र कृष्णा जायसवाल निवासी ग्राम परसापुर महडौर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
02. फिरोज उर्फ अंसार आलम पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम रमराईपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।