*लायंस क्लब गोंडा अवध ने रक्तदान से की नए सत्र की शुरुआत*

0
329

*लायंस क्लब गोंडा अवध ने रक्तदान से की नए सत्र की शुरुआत*
गोंडा। आज दिनांक 1 जुलाई को लायनइस्टिक ईयर 2022-23 के नये सत्र के शुभारंभ के अवसर पर लायंस क्लब गोंडा अवध द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के एससीपीएम हॉस्पिटल में किया गया |
शिविर का उद्घाटन एससीपीएम ग्रुप के चेयरमैन डॉ ओ. एन. पांडे एवं डायरेक्टर अलका पांडे ने किया |
शिविर का प्रारंभ ब्लड डोनेशन कमेटी चेयर पर्सन लायन हरिकेश मिश्रा ने स्वयं रक्तदान कर किया | क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन विवेक लोहिया ,लायन दीपमाला लोहिया, लायन हर्ष लोहिया, लायंस नितिन सिंघी, लायन राजेश जायसवाल जी के पुत्र शौर्य जायसवाल, लायन सौरभ मोदी ,लायन घनश्याम कोहली ,लायन आकाश सिंह ,लायन फरहान अहमद, लायन परमेश्वर नेवटिया, लायन वी पी पासवान, लायन अविनाश तुलस्यान, लायन शिवम मिश्रा ने रक्त दान कर लायंस क्लब गोंडा अवध का सम्मान बढ़ाया। शिविर में लायन दिलीप सिंह, लायन आलोक सिन्हा ,लायन रमेश श्रीवास्तव व लायन अनिल पांडे भी उपस्थित रहे। क्लब की युवा सदस्य लायन ईशा सिंह व लॉयन अनंत विक्रम सिंह ने लखनऊ शिविर में रक्तदान कर क्लब का गौरव बढ़ाया।
शिविर में एचडीएफसी बैंक के प्रदीप कुमार सिंह शुभेंद्र श्रीवास्तव विवेक सिंह विशाल पांडे एवं जग रक्षा तिवारी सहित समाज के अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया |
रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए क्लब के निदेशक एवं शिविर संयोजक लॉयन दिलीप सिंह ने समस्त जनमानस से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपेक्षा की | उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से रक्तदाता कई लोगों के जीवन की रक्षा कर सकता है |शिविर के समापन पर अध्यक्ष लॉयन अनिल अग्रवाल ने सभी रक्तदाता ओं का आभार व्यक्त किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here