गोंडा। लायंस क्लब गोंडा अवध के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार के सानिध्य में रिलीफ कैंप लगाकर जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र में भीषण बाढ ़से प्रभावित लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया। जिला प्रशासन के अफसरों के साथ क्लब की टीम सबसे पहले तरबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर माझा पहुंची और वहां भूख से परेशान लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। इसके बाद विश्नोहरपुर, चौखड़िया, व पटपरगंज पहुंच कर और वहां भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे भूखे प्यासे सैकड़ों लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, आपदा प्रबंधन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रमेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अविनाश तुलसियान, निदेशक दिलीप सिंह, सुमित अग्रवाल, शोभित सिंह, उदय गुप्ता, फरहान अहमद व प्रमोद सिंह आदि उपसिथत रहे।