खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से है जनपद बहराइच में सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था चलाने के लिए लाइनमैन पद के लिए 300 से अधिक कर्मचारियों का चयन हुआ था इस कार्य के लिए सर्विस प्रोवाइडर रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड जिम्मेदारी मध्यांचल विद्युत वितरण खंड ने दी थी । आज मंडल मुख्यालय पर सैकड़ो की संख्या में बिजली कर्मचारी धरना प्रदर्शन करते हुए बताया रामा इन्फोटेक कंपनी द्वारा 300 कर्मचारियों से 25 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लिया था हम लोगों का पेमेंट वापसी अभी तक नहीं किया गया और ना ही हमसे कोई बात कर रहा है और ना ही रामा इन्फोटेक के लोग हम लोगों से मिल रहे हैं हम लोग गरीब आदमी हैं रोजी-रोटी किसी तरह से चलते हैं ऐसे में अगर हमारा पैसा नहीं वापस किया गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना करने पर बाध्य रहेंगे ।
वही जब पूरे मामले पर देवीपाटन मंडल मुख्यालय के मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के चीफ से जब बात किया गया । तो उन्होंने बताया इस मामले की जानकारी हमको अभी तक नहीं थी मामले की जानकारी हुई है बात किया जाएगा और हमारा अनुबंध जो होता है वह सर्विस प्रोवाइडर से होता है इसलिए हम लोग का ज्यादा हस्तक्षेप नहीं होता है इस पूरे मामले पर रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड से जानकारी ली जाएगी
वही जब संस्था के वेबसाइट पर दिए गए ऑफिस नंबर पर बात किया गया फोन उठाने वाली महिला ने बताया हमारे सीनियर अभी है नहीं आने के बाद आपसे बात होगी ।
अब देखने वाली बात है उत्तर प्रदेश सरकार मध्यांचल विद्युत वितरण खंड इस मामले को कितना गंभीरता से लेता है मजबूर और लाचार लाइनमैन का पैसा रामा इन्फोटेक कंपनी से कब दिलाता है और वही कंपनी के खिलाफ किस प्रकार से एक्शन विभाग लेता है । इस तरह का प्रकरण यदि सत्य है तो ऐसे फॉर्म को काली सूची में डाली जानी चाहिए ।