गोंडा जिले में अवैध लकड़ी लदी ट्राली पलटने से देर रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि हत्या कर शव को ट्राली के नीचे दबा दिया गया है। दअरसल रात के अंधेरे में दबंगों द्वारा पुलिस से बचने को लेकर अवैध रूप से लकड़ी की कटान करके ट्राली पर लाद कर ले जा रहे थे। कि अचानक ट्राली पलटने से एक मजदूर की टक्कर ट्राली के नीचे दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम का माहौल हो गया।
वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि कल शाम को घर से बुलाकर ले गए थे और मारकर के हत्या कर दिए हैं हत्या करके शव को ट्राली के नीचे दबाकर मौके से फरार हो गए हैं।
फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंची उमरी बेगमगंज पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से सबको बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की विधिक कार्रवाई में उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस जुटी हुई है।
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव के रहने वाले सौरभ सिंह पिछले दिनों कुछ लोगों से आपसी विवाद हुआ था और उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक लकड़ी ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करता था। और देर रात में ठेकेदार द्वारा लकड़ी काटने को लेकर मृतक सौरभ सिंह को लेकर गए थे। जहां पुलिस से बचने के चक्कर में ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से लकड़ी का कटान किया गया और ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ले जा रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्राली के नीचे आने से मजदूर सौरभ सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक सौरभ सिंह के परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक सौरभ सिंह के शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
परिजनों ने लगाया हत्या का ट्राली के नीचे शव दबाने का आरोप
वहीं मृतक सौरभ सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था जो कल शाम को घर से बुलाकर ले गए थे और हत्या करके शव को ट्राली के नीचे रख दिए हैं ताकि लोगों को लगे कि ट्राली पलटने से मौत हुई है हत्या की गई है सौरभ सिंह की हम लोग न्याय चाहते हैं।