रोड शो कर डिंपल यादव ने जनता से सपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट,

0
176

गोंडा समाजवादी पार्टी नेता सूरज सिंह के अगवाई में रोड शो हुवा सकुशल संपन्न

गोंडा जहां लोकसभा चुनाव 2024 छठे चरण में मतदान होना है आज चुनावप्रचार थम गयाहै। चुनाव प्रचार थमने से पहले गोंडा शहर केअंदर समाजवादीपार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने गोंडा में पहुंचकर 8 किलोमीटर लंबारोड शो किया डिंपल यादव के रोड शो की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के विधानसभा सदर प्रत्याशी रहे सूरज सिंह को दी गईथी पुरे रोड शो में सूरज सिंह स्टार प्रचारक डिंपल यादव के साथ दिखे ।

वही डिंपल यादव ने भीड़ को देखकर गदगद होते हुए कहा जिस तरह से गोंडा की जनता का सहयोग मिल रहा है इससे साफजाहिर हो रहा है सत्ता परिवर्तन होने वाला है। जनता ने मूड बनालिया है सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। गोंडा में समाजवादी पार्टी की प्त्याशी श्रेया वर्मा को वोट करने के लिए जनता से अपील किया। वही रोड शो कार्यक्रम में मेहनौनविधानसभा से पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला का व समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला सचिव प्रतिभा सिंह का जुलूस भी देखने को मिला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here