रोड कंस्ट्रक्शन मैं बाधक हो रहे अवैध कब्जेदार

0
87

खबर उत्तरप्रदेश के गोण्डा जिले से हैं जहां मैजापुर चीनी मिल स्थित थाना-कटराबाजार, तहसील-करनैलगंज की रजिस्टर्ड भूमि पर स्थित वर्कर कॉलोनी से सटे हुए रास्ते को किसानों की सुविधा के लिए पी०डब्ल्यू०डी० द्वारा निर्माण एवं चौडीकरण किया जा रहा है जिसमें लकडी की ढाबली रखकर किये गये अतिक्रमण के कारण पी०डब्ल्यूडी० का कार्य रूक गया है, वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है हम लोग चीनी मिल गन्ना लेकर आते हैं काफी दिक्कत होती है जिसको लेकर सरकार के द्वारा व जिला प्रशासन के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है l लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा  सड़क के जमीन पर अवैध कब्जा करके रखे हैं  जिसकी वजह से सड़क चौड़ीकरण होने का कार्य रुक गया हैl वही इस पूरे मामले को चीनी मिल के द्वारा जिला प्रशासन को सूचना दी गई हैl वही मिल प्रशासन ने भी कहा है क्षेत्र के विकास के लिए किसानो की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी के द्वारा रोड बन रहा था  अवैध कबजेदारों के  कारण कार्य रुक गया है

 

वही जब पूरे प्रकरण को  की जानकारी प्रशासन हमले से लिया गया  तो उनका साफ तौर से कहना है  मामला संज्ञान में आया है जल्दी कार्रवाई की जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here