रेलवे तालाब व बंजर भूमि को कूट रचित ढंग से एग्रीमेंट करने व कराने वाले पर निश्चित होगी कार्यवाही

0
508

गोंडा कूट रचित ढंग से फर्जी एग्रीमेंट करने व कराने वाले पर जिला प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करेगा।

गोंडा के जानकी नगर ग्रामीण में कुछ भूमाफियाओं ने पैसे के लालच में इतना ज्यादा अंधे हो गए की सरकारी जमीन का ही एग्रीमेंट करवा लिया तीन गाटा संख्या ऐसे एग्रीमेंट में शामिल है जिसमें एक रेलवे लाइन की भूमि है दूसरा तालाब का तीसरा बंजर भूमि है। ऐसी जमीनों को कूटरचित ढंग से एग्रीमेंट कराकर प्लाटिंग करने की तैयारी में भू माफिया लगे थे। लेकिन समय रहते मामला ,,आज का उजाला न्यूज ,, ने उठाया तो जिला प्रशासन ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और जांच का आदेश दिया। इस पूरे मामले पर जब एसडीएम सदर से बात किया गया तो उनका साफ तौर पर कहना है की प्रकरण संज्ञान में है लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है। वही जब लेखपाल से पूछने पर लेखपाल ने बताया जमीन अभी सुरक्षित है । लेकिन एग्रीमेंट हुवा है यह गलत है मैं रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित करूंगा। जो भी कार्यवाही उस पर करनी होगी उच्च अधिकारी करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी जिला अधिकारी इस प्रकरण को कितना गंभीरता से लेती है और इन भू माफिया के ऊपर किस प्रकार से कार्रवाई करेंगी जिससे लोगों में यह मैसेज जाए कि अगर सरकारी भूमि पर किसी ने इस प्रकार से किया तो करने से पहले यह प्रकरण याद आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here