रेलवे ट्रैक के बीचो बीच बैठकर ट्रेन का कर रहा था इंतजार

0
252

– चौबेपुर के बंदी माता तिराहे के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने आया किशोर

रेलवे ट्रैक के बीचो बीच बैठकर ट्रेन का कर रहा था इंतजार

वीओ – चौबेपुर थाना क्षेत्र के बंदी माता तिराहे के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने आया किशोर अर्णव मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी ग्राम पहानी थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर का है वर्तमान में इसके पिता थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर में कानपुर में अखबार बेचते है अर्णव मिश्रा की उम्र लगभग 14 वर्ष की है क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश पांडे अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर बैठे किशोर को समझा-बुझाकर समय रहते थाने लेकर आए पूछताछ में किशोर ने बताया कि पिता जी मजदूरी करने के लिए प्रेरित करते थे और कहीं काम नहीं मिल रहा था जिससे तंग आकर आत्महत्या करने का प्लान बनाया। !

और कल्…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here