अवैध परिवहन से सीमेंट की हो रही ढूलाई l गोंडा परिवहन विभाग को नहीं लगी भनक हादसा होने पर आखिर कौन होगा जिम्मेदार
राजमंगल सिंह
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां आये दिन ट्रैक्टर ट्रालियों से एक्सीडेंट जैसी भीषण वारदात हुआ करती है कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं l आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन
जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद गोंडा की जहां पर कृषक सेवा के लिए ली गई ट्रैक्टर ट्रालियों से कमर्शियल कार्य किया जाता है l जिसमें ओवरलोडिंग जैसे हालात बनते हैं अगर कोई हादसा हो जाता है तो ऐसे ट्रैक्टर चालक के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस होता है और ना ही गाड़ी का इंश्योरेंस होता है और ना ही उनका कोई परमिट होता है l ऐसे में अवैध परिवहन कहीं ना कहीं परिवहन विभाग के लिए सवालिया निशान खड़ा करता है l
गोंडा के कचहरी स्टेशन पर आज हमारे कमरे में कैद हुई तस्वीर चौंकाने वाली थी सीमेंट की रैक की जिम्मेदारी वेंडर को दी जाती है लोडिंग अनलोडिंग की वेंडर पैसे बचाने के चक्कर में ट्रक से नहीं बल्कि कृषक सेवा के लिए खरीदी गई ट्रैक्टर ट्रालियों से सीमेंट का परिवहन करते हैं ऐसे में इन ट्रेक्टर ट्राली से अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा l जिस तरह से ट्रेन की रैक से परिवहन प्राइवेट ट्रैक्टर ट्राली से हो रहा है क्या गोंडा परिवहन विभाग को इसकी खबर नहीं अगर खबर है तो कार्यवाही अब तक क्यों नहीं l कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में गोंडा परिवहन विभाग है l
वही अपने आप को वेंडर बता रहे ठेकेदार ने बताया यह सब काम डीलर द्वारा करवाया जा रहा है l
वही जब पीटीवो शैलेंद्र कुमार तिवारी से पूरे मामले पर बात किया गया तो उनका साफ तौर पर कहना था मामले की जानकारी हुई है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी l