रूस के हमले में टीवी टावर नष्ट, 19 लोग मारे गए

0
300

रूस के हमले में टीवी टावर नष्ट, 19 लोग मारे गए
रूस यूक्रेन युद्ध का 20वां दिन
रूस-यूक्रेन के बीच कई दिन से जंग जारी है। रूस लगातार हमले कर रहा है, लेकिन यूक्रेन का हौसला अभी तक नहीं डिगा। डोनबास में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच लड़ाई जारी है। यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने रूस के 100 सैनिक मार गिराए और 6 सैन्य वाहनों को भी उड़ा दिया। यूक्रेन के मुताबिक रूसी सैनिकों ने डोनेत्स्क में यूक्रेन का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। वहीं रूस के हमले में एक टीवी टावर नष्ट हो गया और करीब 19 लोग मारे गए हैं।
रूस संग जारी युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि अब यूक्रेन को ये समझना पड़ेगा कि वे नेटो में शामिल नहीं हो सकता है। कुछ दिन पहले भी बातचीत की टेबल पर आने से पहले इस मुद्दे पर जेलेंस्की ने नरम पड़ने के संकेत दिए थे।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जिन राजनयिकों और अधिकारियों ने बाहर निकालने में सक्रिय भूमिका निभाई थी, पीएम मोदी अब उन सभी से खास बातचीत कर रहे हैं।
रूसी सेना इस समय कीव पर बड़े हमले की तैयारी कर रही है। आस पास के क्षेत्रों में बमबारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कीव के मेयर ने सभी पुरुषों से अपील की है कि वे अपनी राजधानी में वापस आएं और अपने देश के लिए लड़ें।

निप्रो एअरपोर्ट तबाह

रूस की तरफ से युद्ध के 20वें दिन दोनों गोलीबारी और बमबारी और ज्यादा तेज कर दी गई है. अब इस भारी गोलीबारी का असर यूक्रेन के Dnipro Airport पर देखने को मिल गया है. लगातार हो रही गोलीबारी ने उस एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा दिया है।

टीवी टावर पर रूस का हमला, 19 की मौत, कई घायल

यूक्रेन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. Rivne में रूसी ने हमला किया. इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. रिव्ने ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली कोवल ने बताया कि अभी हमारे पास शुरुआती आंकड़े हैं. इस हमले में कई लोग घायल हो सकते हैं. बचावकर्मी अभी भी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं।

रूस ने कीव पर मिसाइल अटैक किया, 2 लोगों की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने मंगलवार को बड़ा हमला किया. बता दें कि कीव में एक रूसी मिसाइल ने 9 मंजिला रिहायशी इमारत पर हमला किया. हमले में बिल्डिंग तबाह हो गई. साथ ही 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. जबकि 63 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
जंग के बाद रूस पर कई प्रतिबंध लग चुके हैं। विज्ञापन बाजार पर रूस को अरबों का नुकसान होगा। बता दें कि रूस के शीर्ष 30 सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं में से आधे से अधिक विदेशी ब्रांड हैं। वहीं 16 में से 13 पहले ही रूस से व्यापार समेटने का ऐलान कर चुके हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here