रुपए के लेनदेन में युवक की गई जान मौके पर पुलिस बल तैनात

0
477

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के मोहल्ला नई बाजार में रुपये के लेनदेन के विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रुपये के लेनदेन को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज लखनऊ मेडिकल कालेज में चल रहा था। सोमवार की रात्रि में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। करनैलगंज कस्बा पुलिस चौकी के मोहल्ला नई बाजार में रविवार को दो पक्षों में 12 सौ रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव व लाठी डंडे चले। घटना में सोनू 35 वर्ष पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ नंगू को गम्भीर चोट आई। ताज मोहम्मद उर्फ नंगू ने बताया कि उसके पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज की गई थी। बाद में मारपीट में घायल सोनू की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 4 लोगों के विरू़द्ध गम्भीर धारा 308 का मुकदमा दर्ज किया गया है। मौत के बाद हत्या की धारा तरमीम की जाएगी। एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात है व शांति व्यवस्था कायम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here