आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के 15वें दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया। नगर अध्यक्ष आजमगढ़ शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैदोपुर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर बापू के सिद्धांत स्वदेशी, खादी, स्वावलंबन सादगी एवं स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत माता के अमर सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रैदोपुर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी स्वाबलंबन खादी सादगी और स्वच्छता के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है।
इस अवसर पर धर्मवीर चौहान, मनोज बौद्ध,शिवम तिवारी, सुशील सेठ,शैलेन्द्र शर्मा,मुंशी निषाद,बजरंग सिंह,मुन्ना निषाद के साथ ही काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।