बलरामपुर श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ।हरेन्द्राचार्या महाराजा की ओजस्वी वाणी द्वारा मोहल्ला सिविल लाइन्स माया होटल रोड बलरामपुर पर श्री राम कथा यज्ञ सुनाया जाएगा।22 मार्च को आज श्री राम चरित मानस के पूजन के उपरांत कलश यात्रा निकाली गई जिसकी अगुवाई महाराजा बलरामपुर जयेंद्र प्रताप सिंह ने राम चरित्र मानस की पूजा की इस दौरान महाराजा साहब के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आर0के0 मोहन्ता,के अलावा मुकेश सिंह,डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव,डॉ सतीश सिंह सहित भारी संख्या में नगरवासीयो ने भी भाग लिया।
ये ज्ञान यज्ञ 22 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन होगा।
रिपोर्टर संतोष गुप्ता