रात्रि गस्त में पुलिस ने चोर को किया गिरफतार

0
370

 

गोण्डा चोरी की घटनाओं का खुलासा, 01 शातिर चोर गिरफ्तार, आभूषण, नगदी, आधार कार्ड व पासबुक बरामदः-*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/लूटेरों/नकबजनों/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 26/27.03.2022 की रात्रि थाना इटियाथोक पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान अभियुक्त मनोज कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद आधार कार्ड, 02 अदद बैंक पासबुक, 1800 रूपये नगद, 02 अदद चांदी की बिछिया, 02 अदद फूलका लोटा, 02 अदद फूल का कटोरा व 02 अदद फूल की थाली बरामद किया गया। बरामद बरामद समान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 4/5.1.2022 की रात्रि थाना इटियाथोक क्षेत्र के मऊशमसाबाद के एक घर से, दिनांक 12/13.11.21 की रात्रि थाना खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम नौशहरा के एक घर से चोरी किया था। पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी है जो अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर चोरी/नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. मनोज कुमार सोनकर पुत्र फूलचन्द सोनकर नि0 लालजोत थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर।

*अनावरित अभियोगः-*
01. मु0अ0सं0-67/22, धारा 380,411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-296/21, धारा 457,380,411 भादवि थाना1 खरगूपुर जनपद गोण्डा।

*बरामदगीः-*
01. 02 अदद आधार कार्ड।
02. 02 अदद बैंक पासबुक।
03. 1800 रूपये नगद।
04. 02 अदद चांदी की बिछिया।
05. 02 अदद फूल का लोटा।
06. 02 अदद फूल का कटोरा।
07. 02 अदद फूल की थाली।

*गिरफ्तार कर्ता टीमः-*
उ0नि0 रामप्रकाश यादव मय टीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here