रमजान और सहालग के चलते सुबह से साम तक जाम की इस्थिति

0
439

करनैलगंज(गोंडा)। एक तरफ ईद का त्योहार तो दूसरी तरफ सहालग की बाजार में भीड़ के चलते नगर में सुबह से शाम तक जाम की नौबत बनी रहती है। अतिक्रमण की वजह से नगर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। मगर जिम्मेदार लोग जनता की समस्या पर ध्यान देना उचित नही समझ रहे हैं। नगर करनैलगंज में अतिक्रमणकारियों की वजह से आये दिन जाम की स्थित बनी रहती है। सड़क के दोनो तरफ पटरी पर दुकानदार अपनी दुकानें सजा कर बैठते हैं। उसके बाद ठेला लगाकर अस्थाई दुकानदार अपनी दुकानें लगा लेते हैं। ऊपर से बैटरी रिक्शा वालों ने बाजार में रिक्शा दौड़ा कर जाम को जबरदस्त बना दिया है। जिससे छोटा सा वाहन निकलते ही जाम की स्थित पैदा हो जाती है। लोगों को धूप में खड़े होकर आगे बढ़ने का इंतजार रहता है। कुछ दुकानदार अपने दुकानों के आगे टीनशेड या तिरपाल लगाकर उसके नीचे दुकाने लगाते हैं। गोंडा लखनऊ मार्ग पर पटरी पर पूरी तरह से अतिक्रमण फैला हुआ है। जिससे लोग ने सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके दुकानों पर सामान खरीद रहे हैं। जिससे मौर्यनगर चौराहा व सकरौरा चौराहे के आसपास अक्सर जाम लगता रहता है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि नगर पालिका के ईओ को अतिक्रमण हटाने के लिये निर्देशित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here