Gonda जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस व डॉ अनिता मिश्रा के जन्मदिवस माह के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष और रक्तदान शिविर के आयोजक अविनाश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है ।
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर की मुख्य अतिथि डॉ अनिता मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी ।
अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है उन्होंने रक्तदान को महादान बताया संस्था से जुड़े नदीम आलम खान ने कहा एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है सुधांशु ने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है गौरव त्यागी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है।
रक्तदान शिविर में कई लोगो ने हिस्सा लिया इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को भी इंकलाब फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया है ।