रंजिश में दो पक्षों में मारपीट,अधिवक्ता चोटिल कार क्षतिग्रस्त ,रिपोर्ट दर्ज

0
263

 

मसौधा । पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कदैंला गांव के निकट दो पक्षों में मारपीट हुई। घटना में कचहरी जा रहे एक अधिवक्ता को गंभीर छोटे आई है तथा कार क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से कदैंला थाना पूराकलंदर निवासी अधिवक्ता बृजेश सिंह ने कहा है कि वह शुक्रवार को अपनी कार से कचहरी जा रहे थे। गांव से कुछ ही दूर गए थे कि गांव के राज सिंह उर्फ भोलू उन पर हमला कर दिया। तथा उनकी कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मामले में पूराकलंदर थाने का प्रभार देख रहे उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अधिवक्ता बृजेश सिंह निवासी कंदैला थाना पूरा कलदंर की तहरीर पर गांव के ही राज सिंह उर्फ भोलू पुत्र सूर्यभान सिंह के विरुद्ध धारा 323, 504 506 427 सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here