करनैलगंज(गोंडा)। अब योग को जीवन का अंग बनाने की मुहिम में हर घर से सम्पर्क कर योग का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिले में बेहतर ढंग से मनाने के लिये जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिले के 14 लाख लोगों को घर-घर योग से जोड़ने की मुहिम को लेने के उद्देश्य से करनैलगंज ब्लॉक में 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक आदर्श कुमार मिश्र ने ब्लॉक कार्यालय में आये हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कॉमन योग प्रोटोकोल के दर्जनों आसन ,प्राणायाम ,ध्यान के साथ साथ योग करने के नियम व खान पान आहार विहार सम्बन्धी सैकड़ो टिप्स दिये गए। योगाचार्य आदर्श मिश्र ने बताया कि इस योग प्रशिक्षण में हर गाँव में 2 योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जायेंगे जो अपने 2 गाँव मे नित्य सुबह शाम ग्रामीणों को योग अभ्यास सिखाकर अंतरास्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। एडीओ पंचायत दिनेश चंद्र ने बताया पहले दिन के सत्र में योग गुरु ने सभी को योग के बहुत सुंदर 2 उपाय बताए। सभी इसको अपने जीवन मे उतारने के साथ 2 करनैलगंज के हर गाँव गाँव में योग प्रशिक्षक नियुक्त करके आने वाले 21 जून को वृहद स्तर पर गाँव गाँव योग के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन के कार्यक्रम में सचिव व पंचायत सहायक व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।