योगी सरकार में भी पीड़ित को दर-दर भटकना पड़ता है. गोंडा में मुख्यमंत्री का फरमान भी बेअसर

0
1053
Aaj ka ujala

Up Gonda:-उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जहां जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं l उत्तर प्रदेश के अंतिम पायदान तक सरकार की हर सुविधा मिले सबको न्याय मिले लगातार और उच्च अधिकारियों को हिदायत भी बार-बार देते हैं,  लेकिन क्या निचले पायदान पर बैठे कर्मचारी अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार कर रहे हैं या फिर पानी फेर रहे हैं…..

(पीड़ित कृष्णाकुमार )गोंडा जनपद के कटरा थाना क्षेत्र में अशोक पुर गावं मे 4 इंच जमीन को लेकर कई दिनों से दो घरो मे विवाद चल रहा था और 25 में को विवाद दबंगों ने घर में घुसकर  पीड़ित परिवार के कई लोगों को गंभीर रूप से मारापीटा, पीड़ित कृष्ण कुमार का कहना है की रात्रि में हम लोग घर में बैठे थे धारदार हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर हमारे घर पर हमारे पड़ोसी घुस आए और सब को मारकर लहूलुहान कर दिया एंबुलेंस से हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे कई लोगों को गंभीर चोट आई मेरा भी दोनों हाथ टूट गया पिताजी को लखनऊ रेफर कर दिया गया कटरा थाना में जब पूरे मामले को लेकर तहरीर हम लोगों ने दिया तो सबसे पहले जबरदस्ती उल्टा सीधा लिखाया गया  और मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया मैं पीड़ित था हमारे घर पर घुसकर लोग मारे पीटे और उल्टा मुकदमा हमारे ऊपर भी लिख दिया गया हमने कटरा विधायक जी से भी सिफारिश किया कि हमको न्याय मिले पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी बात बताई  लेकिन आज तक दबंग के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई धारा परिवर्तन किया गया।

यह बयान कृष्ण कुमार ने बताया अगर घटना सही है तो पुलिस ने अब तक क्यों नहीं किया कार्रवाई यह एक बड़ा सवाल है हाल ही मे हुए चुनाव मे कम सीट उत्तर प्रदेश में मिली कहीं इसके पीछे अफसर शाही तो नहीं है हाबी हैं  ?

इस पूरे मामले पर विवेचना कर रहे सी आशीष मौर्य से जब बात किया गया तो उनका साफ तौर पर कहना था मामले की जांच चल रही है विवेचना हो जाएगी तो कार्यवाही भी हो जाएगी अभी मेडिकल रिपोर्ट डॉक्टर ने नहीं दिया है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here