यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी,हाई स्कूल इंटर के एक लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी।
गोंडा जहां 24 मार्च से 12 अप्रैल तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया की इस बार हाई स्कूल में संस्थागत 25837 बालक, 20077 बालिकाएं कुल 45910 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि इंटरमीडिएट के 17849 बालक, 14863 बालिकाएं कुल 32712 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 19072 प्राइवेट परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इस प्रकार कुल 97 हजार 694 बालक बालिकाएं परीक्षा देगी। जिले के 485 विद्यालयों के 143 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैश कर आडियो वीडियो के साथ गोंडा मुख्यालय से लेकर राज मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। अब तक 123 केंद्रों को जोड़ा जा चुका है शीघ्र ही शेष केंद्रों को जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया 14 मार्च को लखनऊ मुख्यालय सारी सूचनाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। निष्पक्ष पारदर्शी और नकल विहीन परीक्षा के लिए पूरे जिले को 4 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। सभी केंद्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी जो दूसरे दिन दूसरे विद्यालय में तैनात होंगे। इस बार पेपर को डबल लाक में रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा के लिए 5 सचल दल बनाए गए हैं जो डायट प्रिंसिपल, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जीजीआईस प्रिंसिपल,डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता,जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में चलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया इस बार राज्य स्तर से सॉफ्टवेयर के माध्यम से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगेगी। एक कक्ष निरीक्षक की एक विद्यालय में 1 सप्ताह तक ही ड्यूटी रहेगी। दूसरे सप्ताह में उसको दूसरे विद्यालय में भेज दिया जाएगा। इसकी जानकारी कक्ष निरीक्षकों को एक दिन पहले शाम को उपलब्ध करा दी जाएगी।