युवक की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, शव के पास शराब की बोतले व तांश के पत्ते मिले

0
115

ईंट से सर फोड़ कर बेरहमी से कर दी हत्या 

 ताहिर अली रिजवी

यूपी के कौशांबी में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में एक युवक की सर पर ईंट मार कर हत्या कर दी गई। सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने युवक का शव देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों समेत पुलिस को दिया। जानकारी होने पर संदीपन घाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ़्तीश में जुट गई है।पुलिस को घटनास्थल पर खून से सना ईंट, शराब की बोतल और ताश के पत्ते मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में जुए खेलने के दौरान विवाद के कारण हत्या हुई होगी।
वीओ– संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर उर्फ धर्मराज नगर में विनोद उर्फ सेगही पुत्र बांके लाल पटेल अपने पत्नी बच्चो के साथ रहता है। मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह काम से लौटने के बाद वह खाना पीना कर अपने परिवार के साथ सो गया। पत्नी रूपा ने बताया, रात करीब 12 बजे किसी ने दरवाजा खटखटा कर उन्हे जगाया। कुछ देर उसके पति अज्ञात व्यक्ति से बात कर उसके साथ चले गए। सुबह तक वह वापस नहीं आए। खेत गए लोगो ने विनोद का शव देख कर जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। शव के पास शराब की बोतले, ताश के पत्ते मिले। शव धान के खेत में मेड़ के पास पड़ा हुआ था। उसके सिर में ईंट से प्रहार किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी राजेश कुमार ने बताया, थाना संदीपन घाट पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौका मुआइना कर लिया है। हत्या से जुड़े अहम सबूत हांथ लगे है। शव के पीएम रिपोर्ट के बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से केस दर्ज किया जाएगा। जल्द थाना पुलिस घटना से जुड़े अहम बदमाशो को पकड़ कर वारदात का खुलासा करेगी।
बाइट– राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी
बाइट– रुपा देवी मृतक की पत्नी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here