खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां देश की प्रदेश सरकार व तमाम स्वयंसेवी संगठन नशा मुक्त के लिए अलग अलग छेत्रो मे अभियान चलाकर जागरूक करने का काम करते हैं l
देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र गलत संगत मे पड कर अब नशे के होरहे आदी लेकिन ये बच्चे कौन थे कहा के थे यह नहीं पता आज उजाला के कैमरे मे कैद हुई तस्बीर मे साफ साफ दिख रहा हैं यह छात्र 14 से 15 वर्ष के बीच के बच्चे हैं जो अपने साथियो के साथ आते हैं और सिगरेट लेकर पीना सुरु करते हैं l