गोंडा- जनपद गोंडा में आज भी देखा जाए तो कहीं ना कहीं क्षेत्र में बहुत सारी कमियां है क्षेत्र के विकास के लिए सरकार भी निरंतर कार्य कर रही है और वहीं केंद्र सरकार ने ऐसी उद्यमियों को निर्देश भी दिया है जो भी कंपनी अपनी कमाई का दो प्रतिशत समाज सेवा में खर्च करेगा उसको अलग से टैक्स में रिबेट दिया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार ने अपने मिनिस्ट्री में अलग से csr मंत्रालय का गठन भी किया है । csr के अंतर्गत आने वाली कंपनियों का या उनके द्वारा कराए गए सामाजिक कार्यों का मंत्रालय मॉनिटरिंग भी करता है। इसी क्रम में जनपद गोंडा में मैजापुर चीनी मिल इकाई बलरामपुर ने अपने csr को कर्नल गंज तहसील छेत्र में सामाजिक कार्य करके अपने छेत्र के लोगो के दिल मे एक अलग ही स्थान बना चुका है।