मैजापुर चीनी मिल्स के csr से छेत्र का होरहा विकास

0
246

 

गोंडा- जनपद गोंडा में आज भी देखा जाए तो कहीं ना कहीं क्षेत्र में बहुत सारी कमियां है क्षेत्र के विकास के लिए सरकार भी निरंतर कार्य कर रही है और वहीं केंद्र सरकार ने ऐसी उद्यमियों को निर्देश भी दिया है जो भी कंपनी अपनी कमाई का दो प्रतिशत समाज सेवा में खर्च करेगा उसको अलग से टैक्स में रिबेट दिया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार ने अपने मिनिस्ट्री में अलग से csr मंत्रालय का गठन भी किया है । csr के अंतर्गत आने वाली कंपनियों का या उनके द्वारा कराए गए सामाजिक कार्यों का मंत्रालय मॉनिटरिंग भी करता है। इसी क्रम में जनपद गोंडा में मैजापुर चीनी मिल इकाई बलरामपुर ने अपने csr को कर्नल गंज तहसील छेत्र में सामाजिक कार्य करके अपने छेत्र के लोगो के दिल मे एक अलग ही स्थान बना चुका है।

 

बलरामपुर फांउडेशन, बलरामपुर चीनी मिल्स ईकाई मैजापुर के सौजन्य से  जनता दर्शन कक्ष, तहसील करनैलगंज, गोण्डा का जीर्णोधार तथा गौ-माता सेवाधाम, मैजापुर में नवनिर्मित 100 गौ-माताओं के लिए शेड, चारा एवं पानी के लिए सीमेंटेड नांद का निर्माण मुख्य विकास, अधिकारी,  एम० अरुन्मोली, आई०ए०एस० की अध्यक्षता में किया गया है जिसका लोकार्पण कल दिनांक 15-03-2024 को गौ-सेवाधाम प्रमुख एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सरकारी अधिकारियों द्वारा बलरामपुर फाउंडेशन, बलरामपुर के सौजन्य से किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशसा की गयी। गौ-सेवाधाम मैजापुर प्रमुख ने कहा कि नव निर्मित शेड तथा चारा एवं पानी के लिए सीमेंटेड नांद के निर्माण से गौ-माताओं को गर्मी एवं सर्दी से बचने के लिए छत मिलेगी तथा पीने एवं नहाने के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा और कहा कि गौ सेवा मानव का परम धर्म है। उक्त कार्यक्रम में बलरामपुर फांउडेशन, बलरामपुर (मैजापुर चीनी मिल) की ओर से संदीप अग्रवाल, मुख्य महाप्रबन्धक,  पवन कुमार चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (गन्ना),  मुकेश कुमार झुनझुनवाला, महाप्रबन्धक,  सौरभ गुप्ता व श्रीप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।  सन्दीप अग्रवाल, मुख्य महाप्रबन्धक, मैजापुर चीनी मिल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को बताया कि स्वर्गीय पदमश्री मीनाक्षी सरावगी संस्थापक, बलरामपुर चीनी मिल समूह के मानव जीवन उत्थान के विचारों को साकार करते हुए बलरामपुर फांउडेशन, बलरामपुर के द्वारा जिला-गोण्डा में विभिन्न सामाजिक कार्य जनहित में किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here