बेटे की जगह मां पर जताया भरोसा मेनका गांधी को
सुल्तानपुर से फिर मिला टिकट
जारी हुई तीसरी बीजेपी की सूची में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम फिर से गायब
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री में जतिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया गया है जतिन प्रसाद पहले भी कांग्रेस रिज्यूम में सांसद रह चुके हैं और और मंत्री पद का दायित्व भी निभा चुके हैं ब्राह्मण नेताओं में उनकी छवि बेहतर मानी जाती है बहराइच से मौजूदा सांसद अक्ष्यवरलाल गौड़ की जगह उनके बेटे डॉक्टर आनंद गौड़ को मौका दिया गया है अक्ष्यवरलाल गौड़ की उम्र के कारण उन्हें विश्राम दिया गया है बहराइच सुरक्षित सीट है आनंद गौड़ कि संगठन व समाज में बेहतर छवि मानी जाती है । भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची में उत्तर प्रदेश से 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है सहारनपुर से राघव लखनपाल मुरादाबाद से सर्वेश सिंह मेरठ से रामायण के राम अरुण गोविल को मौका दिया गया है गाजियाबाद से अतुल गर्ग अलीगढ़ से सतीश गौतम हाथरस से अनूप बाल्मीकि बदायूं से दुर्ग विजय सिंह साक्य बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार पीलीभीत से जतिन प्रसाद सुल्तानपुर से मेनका गांधी कानपुर से रमेश अवस्थी बाराबंकी से राजरानी रावत बहराइच से डॉक्टर आनंद गौड़ को मैदान में उतर गया है।