मेरठ में रामराज लाएंगे अरुण गोविल, बहराइच में कमल खिलायेंगे डॉक्टर आनंद गौण

0
311

मेरठ में रामराज लाएंगे अरुण गोविल

बेटे की जगह मां पर जताया भरोसा मेनका गांधी को
सुल्तानपुर से फिर मिला टिकट
जारी हुई तीसरी बीजेपी की सूची में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम फिर से गायब
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री में जतिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया गया है जतिन प्रसाद पहले भी कांग्रेस रिज्यूम में सांसद रह चुके हैं और और मंत्री पद का दायित्व भी निभा चुके हैं ब्राह्मण नेताओं में उनकी छवि बेहतर मानी जाती है बहराइच से मौजूदा सांसद अक्ष्यवरलाल गौड़ की जगह उनके बेटे डॉक्टर आनंद गौड़ को मौका दिया गया है अक्ष्यवरलाल गौड़ की उम्र के कारण उन्हें विश्राम दिया गया है बहराइच सुरक्षित सीट है आनंद गौड़ कि संगठन व समाज में बेहतर छवि मानी जाती है । भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची में उत्तर प्रदेश से 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है सहारनपुर से राघव लखनपाल मुरादाबाद से सर्वेश सिंह मेरठ से रामायण के राम अरुण गोविल को मौका दिया गया है गाजियाबाद से अतुल गर्ग अलीगढ़ से सतीश गौतम हाथरस से अनूप बाल्मीकि बदायूं से दुर्ग विजय सिंह साक्य बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार पीलीभीत से जतिन प्रसाद सुल्तानपुर से मेनका गांधी कानपुर से रमेश अवस्थी बाराबंकी से राजरानी रावत बहराइच से डॉक्टर आनंद गौड़ को मैदान में उतर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here