लाइट आने के बाद दुकान में हुआ ब्लास्ट दुकान के उड़े परखच्चे ।
इटियाथोक गोंडा मूर्ति विसर्जन के अंतिम समय पर इटियाथोक बाजार निकट तेलियानी मोड़ के पास गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर दुर्गेश किराना स्टोर में अचानक विस्फोट हो गया जिससे शटर व टीन उड़कर दूर जा गिरा किराना स्टोर पर दुर्गेश पुत्र राम जी उपस्थित जो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में गोंडा इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के लोगों ने बताया की मूर्ति विसर्जन अंतिम दौर में था जैसे ही लाइट आई मीटर में शार्ट सर्किट की वजह से यह घटना घटित हुई कुछ लोगों का कहना है कि गोदाम में गोला तमाशा रखा हुआ था शार्ट सर्किट से गोला तमाशा में आग लग गई जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ है जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शेषमणि पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर जांच पड़ताल कर अन्य जानकारियां जुटाई। थाना प्रभारी ने बताया की जांच-पड़ताल के बाद ही असली कारणों का पता चलेगा । गनीमत यह रही कि महज कुछ मिनट पहले वहीं पर लोग डीजे पर डांस कर रहे थे जैसे ही वहां से हटे वैसे ही बड़ी घटना हो गई । घटना में किराने के गोदाम में रखा समान सहित एक मोबाइल व मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है ।