गोंडा प्रभारी मंत्री के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने सेवा पखवाड़े मे झाड़ू लगाकर किया शुभारंभ
गोंडा जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज गोंडा पहुंचकर प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए गोंडा करनैलगंज तहसील के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के साथ झाड़ू लगाते हुए पखवाड़े का किया शुभारंभ l
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान द्वारा बालपुर हजारी ग्राम सभा में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से कहा कि हम सभी को अपने-अपने घरों के साथ साथ बाहर भी सफाई रखनी चाहिए। मा0 प्रधानमंत्री जी का संकल्प है स्वच्छ भारत। हम सभी को इस संकल्प को अपनाकर पूरे भारत का स्वच्छ बनाना है।