करनैलगंज(गोंडा)। मार्ग दुर्घटना में सेवानिवृत शिक्षक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित ग्राम पांडेयचौरा के समीप की है। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम मनिहारी निवासी सेवानिवृत शिक्षक काली प्रसाद ओझा 68 वर्ष शनिवार की शाम चकरौत बाजार से वापस घर जा रहे थे। करनैलगंज परसपुर मार्ग पर वह ग्राम पांडेयचौरा की सीमा में प्रवेश करके अपने गांव को जाने वाली सड़क पर मुड़ने वाले थे। उसी बीच एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उन्हें गोंडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी कोतवाल दिवाकर मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये गोंडा भेज दिया गया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिक्षक की मौत पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय, दिनेश कुमार सिंह, बाबूलाल यादव, चितरंजन त्रिपाठी, वकील अहमद, सुरेश चंद्र शुक्ला, शमीम अहमद, इलियास अहमद, बालकराम त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, शतीस कुमार, मान सिंह, मोहम्मद सलमान आदि ने दुख व्यक्त किया है।