मामूली कहा सुनी को लेकर जीजा ने साले पर धार दार हथियार से किया हमला

0
362

करनैलगंज(गोंडा)। मामूली कहासुनी को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सगे साले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामला नगर करनैलगंज के मोहल्ला सदर बाजार का है। यहां के निवासी वसीम अहमद उर्फ बाबू का दामाद इरशाद मोहल्ला जिगरगंज कोतवाली देहात का निवासी है। सोमवार को इरशाद अपनी ससुराल वसीम अहमद के यहां आया था। बताया जाता है कि चांद बाबू नमाज पढ़ने जा रहा था, उसी बीच किसी बात को लेकर इरसाद व चाँद बाबू उर्फ बब्लू के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई जिस पर इरशाद ने अपने साले चांद बाबू उर्फ बब्लू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी करनैगंज पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखकर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि यह लोग सिलाई का कार्य करते हैं। चांद बाबू का इरशाद बहनोई है। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया। इरसाद ने चांद बाबू को कैंची मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि वसीम की तहरीर पर इरसाद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here