मसौधा (अयोध्या) पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भगवा भीट सनेथू गांव के निकट अयोध्या -अकबरपुर रेल मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे 55 वर्षीय एक अधेड़ उम्र के किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजवाया है
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि भगवा भीट मजरे सनेथू गांव के निकट मंगलवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे दिन में अयोध्या -अकबरपुर रेल मार्ग पोल संख्या 948 / 10 व 948 / 11 के मध्य ग्राम भगवा भीट, थाना क्षेत्र पूरा कलंदर के एक व्यक्ति आसाराम पुत्र परीदीन कोरी उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम सनेथू थाना पूरा कलंदर जनपद अयोध्या ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन नंबर 3009 अप के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। सूचना स्टेशन मास्टर बिलहर घाट द्वारा दी गई मौके पर स्थानीय ग्रामीण व मृतक के परिवार जन की मौजूदगी में पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।