8 मई 2022 को फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मातृ दिवस मनाया गया। मातृ दिवस मां के प्यार और मातृत्व को समर्पित खास दिन होता है, जिसे दुनिया के कई देश अपने अपने तरीके से मनाते हैं। मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। भारत हो या अन्य कोई देश, हर कोई मां के निस्वार्थ प्रेम और लगाव को अच्छे से समझता है। मां तो हर रोज किसी न किसी तरह से अपना प्यार दिखा देती है लेकिन मदर्स डे वह खास दिन होता है, जब बच्चे मां के प्रति अपने प्यार को महसूस कराने के लिए उनके लिए कुछ खास करते हैं। मातृ दिवस के शुभ अवसर पर फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किरण सिंह और वर्षा सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसमे फुलवारी के फूलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर मुख्य अतिथियों और माताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमे स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह, उपप्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, स्कूल समन्वयक सौम्या द्विवेदी, शिक्षक गण ज्योति चौरसिया,ज्ञानेंद्र सिंह,हर्षित सिंह, आलोक द्विवेदी, दिव्या सिंह, चांदनी दुबे, निशी मिश्रा, आशीष रुम्बा, श्वेता सिंह, दिनेश सोनी, संगीता शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, अनुष्का शुक्ला, अंजली ओझा, सूर्यकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।