मां ने बच्चे को नहाने के लिए बोला तो बच्चे ने बुलाया पुलिस

0
767

बच्चे को ठंडी से लगता था डर मां ने नहाने के लिए बोला तो नाराज बच्चे ने बुला ली पुलिस

 Hapur उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाएं और गलन भरी हवाओं ने कुछ स्थानों पर धूप खिलने के बावजूद ठिठुरन से बेहाल किया है। ठंड के साथ पड़ रहे कोहरे ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं इस कड़कड़ाती ठंड में बच्चे अक्सर नहाने से कतराते हैं, लेकिन यूपी के हापुड़ में बच्चे को नहाने के लिए कहना एक मां को भारी पड़ गया। बच्चे ने मां को पकड़वाने के लिए पुलिस बुला ली। जिसके बाद पुलिस बच्चे को समझा-बुझाकर लौट गई।

#UttarPradesh #UPNews #hapur #HapurNews #children #cold #bathtime #police #UPPolice #UPPoliceInNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here