संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज में महिला कर्मचारी (क्लर्क) को लगी गोली
— कॉलेज प्रबन्धक की लाइसेंसी रिवाल्वर से हुआ हादसा
:- आज दोपहर एक इंटर कॉलेज में प्रबन्धक की लाइसेंसी रिवाल्वर से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई जो महिला कर्मचारी (क्लर्क) के पेट में जा लगी। रिवाल्वर से अचानक गोली चलने से कॉलेज में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में युवती को बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने पहले कॉलेज और बाद में अस्पताल पहुंचकर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला baagpat थाना रमाला क्षेत्र के आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बराल का है। कॉलेज में बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे स्टाफ की मीटिंग चल रही थी जिसे कॉलेज प्रबंधक नरेंद्र सिंह ले रहे थे। इसी बीच प्रबन्धक नरेंद्र सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई। गोली वहां पर खड़ी कॉलेज की क्लर्क सृष्टि चौहान पुत्री नरेश चौहान निवासी रमाला के पेट में जा लगी। अचानक गोली चलने व सृष्टि को गोली लगने से कॉलेज में भड़गड जैसा माहौल हो गया। आनन-फानन में सृष्टि को उठाकर बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूचना पर थाना रमाला पुलिस पहले कॉलेज पहुंची। यहां से जानकारी जुटाने के बाद वह अस्पताल में गई जहां पर सृष्टि के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह ने भी अस्पताल में पहुंचकर सृष्टि के बयान लेते हुए मामले में सारी जानकारी ली।
इस मामले में प्रबंधक नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर एक थैले में रखी हुई थी। यह थैला अचानक नीचे गिर गया और रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई जो सृष्टि को जा लगी। वही सृष्टि के पिता नरेश पाल चौहान का कहना था कि जिस तरह से प्रबंधक द्वारा घटनाक्रम बताया जा रहा है, वह पूरी तरह से गले नहीं उतर रहा। वह प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
रिवाल्वर लॉक होने के बाद आखिर गोली कैसे चली?
आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बराल के प्रबंधक नरेंद्र सिंह का खुद कहना है कि रिवाल्वर लॉक थी और जिस समय थैला नीचे गिरा गोली अचानक स्वयं चल गई। यह एक बड़ा सवाल है कि रिवाल्वर लोक होने के बाद गोली कैसे चल सकती है। थैला जमीन पर गिरा जिसमें रिवाल्वर मौजूद थी, फिर गोली सृष्टि के पेट में कैसे जा लगी? यह कई ऐसे सवाल हैं जिन पर पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है।
8 माह पहले भी हुआ था
इसी तरह का हादसा
बुधवार को आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बिराल में प्रबंधक की लाइसेंसी रिवाल्वर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक गोली वहां की क्लर्क सृष्टि चौहान के पेट में जा लगी। बताया गया है कि लगभग 8 माह पहले भी कुछ इसी तरह का घटनाक्रम कॉलेज में हुआ था। उस समय भी संदिग्ध परिस्थितियों में एक गोली वहां के कर्मचारी को लगी थी। उस समय भी थाना रमाला पर मामला दर्ज हुआ था।
अब देखने वाली बातें शासन-प्रशासन प्रकरण को कितना गंभीरता से लेता है और क्या कार्यवाही करें