–लूट और छिनैती की घटना हुई तो बीट के दरोगा सिपाही होंगी जवाबदेही -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरा कलंदर थाने का किया मुआयना
मसौधा। महिला उत्पीड़़न के मामलों में त्वरित गति से कार्रवाई होनी चाहिए। ढिलाई बरती गई तो स्टेशन अफसर सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे। पुलिस गश्त तेज करके अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। लूट और छिनैती की घटनाओं को पर बीट के दरोगा और सिपाही की जवाबदेही होगी। इसके लिए पुलिस कि गस्त बढ़ाई जानी चाहिए। जांच सहित लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाय।जांच प्रक्रिया पूरी करने में यदि ढिलाई बरती गई तो क्षम्य नहीं होगी।
यह बात बुधवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पूरा कलंदर थाने के निरीक्षण के दौरान कहा। हालांकि मुआयने के दौरान वह पूरा कलंदर पुलिस की कार्यप्रणाली से जहां संतुष्ट दिखे। वहीं पुलिसिया कार्रवाई में तेजी बरतने के कड़े निर्देश भी दिए हैं। कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में कतई ढिलाई न बरती जाए। त्वरित गति से कार्रवाई होनी चाहिए। जो जांचें लंबित हैं उसका शीघ्र निस्तारण हो। क्षेत्र में कहीं भी लूट छिनैती की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। यदि घटित हुई तो बीट के दरोगा और सिपाही की जवाबदेही होगी। बैंक विद्यालयों सहित हाट बाजारों में पुलिस की सक्रियता सक्रियता बढ़ाई जाए। जिससे मनचलों के हौसले पस्त हों,इससे महिला उत्पीड़न के मामलों में भी कमी आएगी। अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर के अंदर साफ सफाई के लिए भी निर्देशित किया। तथा सलाह दी गांवों में कार्यरत चौकीदारों को सक्रिय बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह इनकी मीटिंग आयोजित कर उनमें भी लगातार ऊर्जा भरी जानी चाहिए। जिससे अपराधियों पर अकुंश लगाया जा सके, और वह सक्रिय भूमिका निभाते रहे।