कटरा नगर पंचायत के एक ज्वेलरी की दुकान में छापा मारती महाराष्ट्र व यूपी पुलिस की टीम।
गोंडा शनिवार को गैर प्रदेश में हुई चोरी के प्रकरण में महाराष्ट्र व यूपी पुलिस ने संयुक्त रुप से नगर पंचायत के एक ज्वेलरी ब्यवसाई की दुकान में छापेमारी की। पुलिस सूत्रों ने बताया की महाराष्ट्र में हुई नौ करोड़ की चोरी के सिलसिले में पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान अभी कुछ हाथ भी नहीं लगा है। छापेमारी की कवरेज करने गये पत्रकारों से महाराष्ट्र की पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया। उनसे कहासुनी भी हुई। सूत्रों के हवाले से पुलिस ने ज्वेलरी ब्यवसाई को हिरासत में भी लिया है। पुलिस एक महिला व शाहजोत गांव के एक युवक को साथ में लेकर दबिश के साथ तहकीकात कर रही है। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र की पुलिस एक चोरी की तहकीकात शिनाख्त के आधार करने आई है। इससे अधिक वह कुछ और बताने से बचते रहे।
बाजार में अफरातफरी रही
नगर पंचायत के ज्वेलरी की दुकान में महाराष्ट्र की पुलिस की छापेमारी से अफरातफरी मच गई। अन्य दुकान दार यह जानने की इच्छा जता रहे थे आखिर हुआ क्या। दुकान के सामने दर्शकों की भीड़ लग गई। पुलिस के रौब झाड़ने पर भीड़ तितर बितर हुई। छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुआ है। इस प्रश्न के जबाब में दोनों राज्यों की पुलिस बचती रही। वह अन्य ठिकानों के छापेमारी के चली गई।