आजमगढ़। अग्रवाल समाज के महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर सोमवार को नगर क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा ं निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल पांच झाकियों में देश भक्ति पर आधारित झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसके तहत सोमवार को समाज के सभी संस्थाओं पर सुबह में हवन-पूजन आदि कार्य संपन्न कराया गया। शाम में श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज से भव्य शोभायात्रा निकाली जो पुरानी सब्जीमंडी, शंकर जी फौव्वारा, मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली होते हुए श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन की झांकी के साथ ही मां दुर्गा, मां लक्ष्मी व राधा कृष्ण की झांकी शामिल थी। शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार के वाद यन्त्रों से पूरा नगर क्षेत्र गुजयमान रहा । शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्राएं, शिक्षिकाएं आदि ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
बाइट- सुदर्शन अग्रवाल- कार्यक्रम संयोजक