मजिस्ट्रेटों की निगरानी में 17 जून को पढी जाएगी नमाज

0
421

मजिस्ट्रेटों की निगरानी में 17 जून को पढी जाएगी नमाज
अयोध्या। -जिला मजिस्टेªट नितीश कुमार ने आगामी दिनांक 17 जून 2022 को शुक्रवार जुमे की नमाज के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों की ड्युटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी है। जिनके द्वारा समय से ड्युटी स्थल पर उपस्थित होकर आयोजको एवं पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी होंगे साथ ही जनपद की संवेदनशीलता को दृष्टिगत सर्तक रहेंगे। उन्होंने थाना कोतवाली नगर एवं कैंट क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह को व सम्पूर्ण रूदौली क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 प्रभाकान्त अवस्थी को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने चैक से फतेहगंज से नाका मुजफ्फरा के लिए डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह को, चौक से रिकाबगंज से कसाबबाड़ा से मकबरा के लिए डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव को, फतेहगंज से वजीरगंज जप्ती से देवकाली तक सहायक अभिलेख अधिकारी भान सिंह को, बेनीगंज से साहबगंज से गुदड़ी बाजार तक जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह को, गुदड़ी बाजार से नियावां से हसनू कटरा से ककरही बाजार तक डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार जायसवाल को, रिकाबगंज से सहादतगंज से मोदहा से घोसियाना तक उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह को एवं चैक से हैदरगंज से वजीरगंज जप्ती तक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री उमेश चन्द्र को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इसी क्रम में चैक घंटाघर के लिए डिप्टी कलेक्टर राम शंकर को, टाटशाह मस्जिद के लिए पीडी डीआरडीए आरपी सिंह को, इमामबाड़ा के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह को, सराय मस्जिद (चौक मण्डी) के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को अश्वनी कुमार तिवारी को, हैदरगंज के लिए अधीक्षक राजकीय उद्यान भूषण प्रसाद सिंह को, राठहवेली के लिए अपर जिला सहकारी अधिकारी धु्रव कुमार को, मिर्जापुर थाना कैंट के लिए एडीओ पंचायत सोहावल बिन्दु राम को, जगनपुर रौनाही के लिए एडीओ सहकारिता अमित कुमार सिंह को, दोराही कुआं अयोध्या के लिए अपर जिला सहकारी अधिकारी माधव राम को, जिन्नाती वाली मस्जिद अयोध्या के लिए जिला गन्ना अधिकारी एपी सिंह को, प्रभारी मदरसा क्षेत्र भदरसा के लिए तहसीलदार सोहावल व खण्ड विकास अधिकारी अयोध्या को, कस्बा रूदौली/रूदौली क्षेत्र के लिए तहसीलदार रूदौली व खण्ड विकास अधिकारी रूदौली को, अलावानागांव के लिए सहायक विकास अधिकारी सहकारिता जयचन्द्र वर्मा को तथा बाबा बाजार मवई के लिए अपर जिला सहकारिता अधिकारी सुधीश कुमार को स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी का स्थानान्तरण होता है या अवकाश पर है उनके प्रतिनिधि द्वारा ड्युटी का निर्वाहन किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट /रेजीडेंट मजिस्ट्रेट को अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटन क्षेत्र तथा समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्रों की लोक शांति सुरक्षा, कानून एवं यातायात व्यवस्था के प्रभारी होंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट तत्काल प्रभाव से उक्त तिथि सहित अन्य तिथियों के लिए भी आवश्यकतानुसार अपने स्तर से अधीनस्थ स्टाफ यथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षण, लेखपाल, अमीन आदि की ड्युटी लगाकर अवगत करायेंगे एवं सतर्क दृष्टि रखते हुये अपने-अपने सम्पूर्ण क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी भी उप जिला मजिस्ट्रेट से आवश्यक समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र अयोध्या तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के शांति व्यवस्था के नोडल प्रभारी होंगे। सभी सम्बंधित अधिकारीगण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से आवश्यकतानुसार समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। सभी अधिकारी वर्तमान में कोविड 19 एवं संचारी रोग के दृष्टिगत समस्त अद्यतन आदेशों व निर्देशों का अनुपालन करेंगे/करायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here