मजदूरों के खिलाफ है केंद्र सरकार की श्रमिक संहिता ,

0
379

मजदूरों के खिलाफ है केंद्र सरकार की श्रमिक संहिता , मजदूर दिवस पर श्रम संगठनों ने केंद्र व राज्य सरकार को दिया चेतावनी।

गोण्डा किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति गोंडा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन उप श्रम आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा परिसर में किया गया मजदूर दिवस की सभा की अध्यक्षता अमेरिका यादव सत्य प्रकाश पांडेय, रानी देवी पाल, रामकृपाल यादव व संतोषी देवी के अध्यक्ष मंडल ने किया तथा सभा का संचालन सीआईटीयू राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने किया मजदूर दिवस की सभा के मुख्य अतिथि उप श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल श्रीमती रचना केसरवानी तथा विशिष्ट अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री योगेश दीक्षित रहे सभा को एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि नई श्रम नीति कानून ना हो कर केवल नियम है जो पूंजीपतियों के लिए शोषण का हथियार और सभी मजदूर वर्ग को पहले से हासिल श्रम कानूनों द्वारा प्राप्त सुविधा जो छीना जा रहा है के लिए सभी को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जनविरोधी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संगठित संघर्ष करना होगा

नहीं तो सब कुछ मजदूर वर्ग व कर्मचारी से छिन जाएगा जिसमें मजदूर दिवस के शहीदों का बलिदान व्यर्थ जायेगा। सभा को अमित शुक्ला, ईश्वर शरण शुक्ला, विनोद कुमार श्रीवास्तव रेलवे , संतोष शुक्ला , शिव कुमार शुक्ला , डॉक्टर उमा सिंह , आद्या प्रसाद तिवारी , रामरंग चौबे , दिलीप शुक्ला , आनंद प्रकाश त्रिपाठी, शिवकुमार तिवारी , डॉ रघुनाथ , अनिल कुमार श्रीवास्तव , रविंद्र सिंह , मीनाक्षी खरे आदि ने संबोधित किया सभा को विशिष्ट अतिथि श्री योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवीपाटन मंडल गोंडा ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाएं मजदूरों के लिए लागू है सभी मजदूरों को अपना
पंजीकृत कराना चाहिए तथा सभी मजदूरों को लाभ लेना चाहिए सभा में लोक निर्माण विभाग बिजली कर्मचारी संघ यूपीएमएसआरए , पूर्वांचल चीनी मिल, सिंचाई विभाग , एलआईसी एजेंट फेडरेशन , आशा कर्मचारी यूनियन , आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन , मिड डे मील रसोईया कर्मचारी यूनियन , पोस्टल एंप्लाइज यूनियन , रेलवे ठेका मजदूर रेलवे ठेका मजदूर भवन निर्माण खेत मजदूर यूनियन सहित तमाम असंगठित क्षेत्र के ठेका मजदूर व संविदा कर्मचारी जिसमें आरती शुक्ला , निर्मला तिवारी गिरजावती , पूर्णिमा यादव , सुनीता , अर्चना , सुखना , नीतू यादव , मधु सिंह , नीलम सिंह, जमुना, इंदू सिंह , रेखा , प्रतिमा , अवधेश दूबे, रामगोविंद , मयंक , विनीत तिवारी जंयकार सिंह, रोबी गांगुली , रामदास कनौजिया , सुकाई भारती , एहसान हुसैन , वेद प्रकाश , मंगल प्रसाद मौर्य , शिवाकांत दुबे , हरिओम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 13 सूत्रीय मांग पत्र किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री योगेश दीक्षित के माध्यम से दिया गया इस अवसर पर अन्य संगठनों ने जिले के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ और स्थानीय मांगों को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को मांग पत्र सौंपा जिसमें इसकी मारकर समन्वय समिति स्कीम और कृति बिजली कर्मचारी संघ शामिल रहे ।

सादर अभिवादन सहित

कौशलेंद्र पांडेय
सीआईटीयू राज्य कमेटी सदस्य उत्तर प्रदेश
9415772525
kaumithcitu@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here