करनैलगंज गोण्डा। अवैध तरीके से बिक्री के लिए जा रहा 412 बोरा गेहूं लदा ट्रक एसडीएम के निर्देश पर मंडी सचल दल द्वारा पकड़ा गया। करनैलगंज मंडी के कर्मचारियों ने तहसील के निकट गोंडा रोड पर 248 कुंतल गेहूं से लदे ट्रक को पकड़ा तथा मंडी ले जाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे एसडीएम हीरालाल को इस अवैध तरीके से गेंहू ले जाने की सूचना मिली। जिसपर एसडीएम ने मंडी के सहायक सचिव राम औतार व कर्मचारियों को गेंहू लदे वाहन को रोक कर कागजात देखने के निर्देश दिए। जिस पर सहायक सचिव व मंडी सहायक अभय श्रीवास्तव मय गार्ड के गोंडा मार्ग पर पहुंचे। जहां एक ट्रक गेंहू लदा दिखाई दिया। ट्रक को रोक कर गेंहू से सम्बंधित कागजात मांगे तो चालक कोई पेपर नही दिखा सका। मंडी कर्मचारियों ने चालक का बयान दर्ज किया। चालक राजाराम निवासी शहर ने बताया कि गेंहू ग्राम भितिहा करनैलगंज से लोड किया गया है। गेंहू लोड कराने वाले लोग अभी आ रहे हैं। जब चालक ने गेंहू लोड कराने वाले को कॉल करके बताया और पेपर मांगा तो मोबाइल बंद हो गया। मंडी के सहायक सचिव ने बताया कि ट्रक पर 412 बोरा गेंहू लोड है जो 248 कुंतल है। वाहन को मंडी लाकर खड़ा कर दिया गया है। देर रात्रि तक गेंहू का कोई मालिक नही आया। यदि कोई पेपर नही दिखाया जाता है तो गेंहू को जब्त किया जाएगा। यदि व्यापारी 9आर, गेटपास नही दिखाया जाता है तो उसके विरूद्ध जुर्माने का निर्धारण किया जाएगा। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि बिना किसी लाइसेंस के गेंहू खरीद व बिक्री का मामला जानकारी में आया है। मंडी समिति के नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।