युवतियों समेत मैनेजर व संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
गोंडा के मंगलम गेस्ट हाउस में गेस्ट हाउस के मैनेजर से पूछताछ करती पुलिस
गोंडा के मंगलम गेस्ट हाउस में पकड़ी गई युवतियों को ले जाती महिला पुलिस
गोंडा। कोतवाली नगर से चंद कदम की दूरी पर स्थित मंगलम गेस्ट हाउस पर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस से पुलिस ने शंका के आधार पर दो युव पता नहीं तियों को हिरासत में लिया है इसके अलावा होटल के मैनेजर व संचालक को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।।
सीओ क्राइम लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंगलम गेस्ट हाउस में कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस सूचना पर पुलिस ने महिला पुलिस के साथ गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। इस छापेमारी में गेस्ट हाउस में मौजूद दो युवतियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों को महिला थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा गेस्ट हाउस के संचालक व मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है।पूछताछ के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी ।