गोंडा के मनकापुर में पकड़ा गया भारी मात्रा में बिस्फोटक
,मनकापुर(गोंडा)। पुलिस ने शीतलापुरी पीलखाना के पास शनिवार को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ शनिवार की शाम को कोतवाली क्षेत्र के शीतलापुरी पीलखाना के पास इरफान मोबाइल शाप के पीछे शिव कुमार साहू पुत्र भगौती प्रसाद साहू निवासी पीलखाना के मकान से एक कुंटल सुतली, 5 बोरा सुतली बम, 25 किलो बारूद, 30 किलो गंधक, 5 किलो एल्मुनियम पाउडर, सैकड़ों लाइटर रॉड बरामद किया है। मौके पर ही सलमान पुत्र समीद अली, किस्मत अली पुत्र अकबर अली निवासी गण ग्राम करौंदी, रिजवान पुत्र इस्तीफा निवासी ग्राम भिटौरा को हिरासत में लिया है। कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि विस्फोटक माल बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामला पंजीकृत किया जा रहा है। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास गोला तमाशा बनाने का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में बिस्फोटक कहाँ और किस लिए बनाया गया है। बिस्फोटक में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों की भी जांच की जा रही है। और अधिक जांच के फोरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।