अगली सूचना तक भारतीय नागरिक लेबनान न आयें, जो भारतीय लेबनान में हैं वो जल्द से जल्द लेबनान छोड़ दें ,जो किन्ही कारणों से नहीं जा सकते वो सतर्क रहें,एंबेसी के टच में रहें !!
जरूरी खबरल
भारत सरकार की लेबनान स्थित दूतावास ने भारत के नागरिक के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए साफ तौर पर बताया है जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तब तक कोई भी भारतीय ना तो लेबनान के अंदर न आए और और जो भारतीय मूल के लेबनान के अंदर वह जल्द से जल्द भारत चले जाएं या फिर सुरक्षित स्थान पर रहे l