भाजपा वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री से की अपील

0
589

बजाज चीनी मिल ने नहीं किया बकाया गन्ने भुगतान तो जल्द ही हजारों किसानों के साथ मिल गेट पर करेंगे धरना प्रदर्शन

गोंडा अवध क्षेत्र में मुख्य रूप से किसानों के नकद फसल के रूप में गन्ना प्रमुख फसल है,

जनपद गोंडा में अपने क्षेत्रफल का लगभग 60 से 65 परसेंट किसान गन्ने की उपज करते हैं । किसान गन्ने की फसल लगाते हैं पूरे साल तक उसमें मेहनत करते हैं और बराबर हर महीने उसके रखरखाव में अच्छी पैदावार करने में अच्छी खासी पूजी लगा देते हैं इसके बाद साल भर के बाद जब फसल तैयार होती है तो बेचने के लिए मजबूरन उनके पास समिति द्वारा चयन की गई चीनी मिल में ही अपने गन्ने को बेच सकते हैं । प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है लेकिन गोंडा जनपद में हकीकत कुछ और ही है।

गोंडा जनपद में स्थित बजाज शुगर मिल किसानों की उपज को ले तो लेती है लेकिन जिस गन्ना को लोग नगदी फसल बोलते हैं। उस गन्ने का मूल्य पूरे 1 साल के बाद चीनी मिल देती है हालांकि इस पर हर वर्ष किसान आवाज भी उठाते हैं लेकिन मजबूर होकर फिर अगले साल बजाज चीनी मिल के हाथों ही अपने गन्ने को बेचने को मजबूर रहते हैं। प्रदेश सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक मिल को केवल चेतावनी देता है लेकिन हकीकत में गन्ना किसानों के हित में अभी तक ना तो सरकार ने कुछ किया और ना जिला प्रशासन ने ही ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए।

इन सब मुसीबतों को देखते हुए आज जनपद गोंडा के भाजपा वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त से ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया है की चीनी मिल में जो किसानों का बकाया भुगतान है उसको तत्काल किसानों को भुगतान कराया जाए और क्षेत्र के किसानों का गन्ना इस वर्ष अन्य चीनी मिलो के क्षेत्र में समायोजित किया जाए जिससे किसानों को उनके उपज का समय से भुगतान हो पाये श्री सिंह ने बात करते हुए बताया की हमारे क्षेत्र के किसान बहुत ही परेशान है । गन्ना भुगतान समय से ना होने के कारण किसान अपने अन्य फसलों में समय से खाद नहीं खरीद पाते हैं ना ही समय से फसल की बुवाई कर पाते हैं नहीं बच्चों की पढ़ाई धर्म से हो पाती है बहुत से लोग किसान ऐसे ही हैं जिनको बेटी की शादी करनी है उनके लिए भी बड़ी समस्या है। बहुत किसान ऐसे हैं जिन्होंने बैंक से कृषि ऋण ले रखा है और समय से भुगतान न कर पाने के कारण उनको बैंक में अधिक ब्याज देना पड़ रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री जी से अपील है समय से भुगतान कराएं और गोंडा जनपद के किसानों का क्षेत्र समायोजन किया जाये। वहीं चीनी मिल को चेतावनी दी है कि जल्द ही अगर चीनी मिल गन्ना भुगतान नहीं करता है तो हम हजारों किसान के साथ जल्द ही मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करने का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here