भारतीय जनता पार्टी एमएलसी प्रत्याशी अवधेश सिंह मंजू के समर्थन में विकासखंड बभनजोत व छपिया में मतदाता बैठक आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 362 प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपना अमूल्य मत भाजपा प्रत्याशी को देकर विजयी बनाने की अपील किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष, अमर किशोर कश्यप, प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, नीरज पटेल प्रमुख प्रतिनिधि बभनजोत, ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान अमरनाथ पांडे, शोहरत वर्मा पूर्व प्रमुख यू पी सिंह मधुप सिंह हरि प्रकाश गुप्ता पप्पू जितेंद्र पांडे भूपेश मिश्रा दिनेश शुक्ला रोहित भारती जगदीश पटेल राधेश्याम वर्मा प्रधान जसवंत सिंह विष्णु सिंह विक्रम प्रसाद राम मूरत वर्मा एवं भारी संख्या में मतदाता मौजूद रहे।